Wednesday 3 August 2016


नमस्कार दोस्तो, आज की येे पोस्ट CHAMPCASH के यूजर्स केे लिये बेहद खास है। आज हम आपको बताऐंगे कि कैसे CHAMPCASH में काम करके एक महीनें में SILVER ACHIEVER बन जाऐंगे। दोस्तो कोई भी Multi label marketing company हो जब तक आपको एक निश्चित रैंक नही मिल जाती तब तक आप एक सामान्य मेम्बर ही रहते हो। जब एक बार कोई रैंंक मिल जाऐ तो आप के अन्दर आत्म विश्वास (Self Confidence) स्वत ही आ जाता हैै। और जब एक बार आत्म विश्वास आ जाऐ तो फिर हमें आगेे बढनें से कौन रोक पााऐगा। दोस्तो आज हमंं अापको बतानें जा रहे हैं कि कैसे एक महीनें में सिल्वर अचीवर आप बन सकते हो। यह बेहद ही आसान हैंं। बस थोडी सी मेेहनत करनी पढेगी। आप से अनुरोध हैकि इस पोस्ट को कम से कम 5 बार पढें अौर अपनी टीम में शेयर करें। चित्र साभार(Image Source)- गूगल (Google)दोस्तो CHAMPCASH में सिल्वर बननें के लिये कुुछ शर्तें कम्पनी ने रखी हैं। आइये जाानते हैं क्या शर्तें हैं। 1- आपके डायरेक्ट लेवल (LEVEL 1) में 50 ज्वाइनिंग होनी चाहिये।2- आपके दूसरे लेवल में 100 व तीसरे लेवल में 150 ज्वाइनिंग होनी चाहिये। 3-आपकी Total Team में कम सेे कम 500 ज्वाइनिंग होनी चााहिये। 4- आपकी कुुल इनकम 100 डॉलर होनी चाहिये। सिल्वर बननें की क्रिया को हम दो भागों में बॉट देते हैं। पहले भाग में हमआपको अपनी टीम पूरी करनेे का तरीका बताऐंगे। दूसरे में हम आपको इनकम 100 डॉलर करनें केे तरीके बताऐंगे। दोस्तो इस पोस्ट को ध्यान से पढना भटकना मत। आप गारण्टी से 1 महीनें में SILVER बन जाओगे। प्रथम चरण:- TEAM कैैसे कम्पलीट करें1- TARGET FOCOUS करें:- अगर कुछ पाना हैं तो लक्ष्य तो बनाना ही पडेगा। जिन्दगी में वो ही सफल होता है जो लक्ष्य बनाकर चलता है। इसलिये आपको भी CHAMPCASH में अपना TARGET तय करना होगा। आपको रोजाना 2 ज्वाइनिंग का टारगेट रखना होगा। कि चाहे कुछ भी हो आप एक दिन में 2 ज्वाइनिंग जरूर करोगे। 2- GOOD TEAM MANAGEMENTएक अच्छा लीडर वो ही होता है जो अपनी टीम को अच्छे से मैनेज करें। इसलिये आपको अपनी टीम को मैनेज करके चलना हैं। आपके टीम में जो भी लोग जुडे हैं वो भटके न। वो बात अलग है कि उनकी मानिसकता ही नकारात्मक है। जिसकी नकारात्मक मानसिकता हैै उनको तुरन्त टीम से बाहर कर देंं। वर्ना आपके साथ वो वाली कहावत सिध्द हो जाऐगी कि एक मछली पूरे तालाब को गन्दा कर देती हैै। इसलिये अपनी टीम का ख्याल रखें। उनको भी आगे TARGET बनानें को कहें। उनको भी सिल्वर बननें के लिये प्रोत्साहित करें। 3- लेवल 1 के अलावा लेवल 2 व 3 का भी ख्याल रखें।अगर आपको मल्टीलेवल मार्केटिंंग में कुछ कर दि खाना हैं तो आपको अपनी टीम को पूरा सपोर्ट करना होगा। फिर वो चाहेे आपके किसी भी लेवल में हो। इसलियेसिल्वर बननें के लिये आपको अपने लेवल 2 व 3 का भी उतना ही ख्याल रखना पडेगा जितना लेवल 1 का रखते हो। जो आप लेवल 1 को सिखाते हो वो चीजें आपके लेवल 2 व 3 को भी आनी जरूरी हैं। आप उन्हे भी 2 ज्वाइनिंग रोज काTARGET FOCUS करनें को कहें। 4- अपने अपलाइन व अन्य सीनीयर्स से सीखें। अपने अपलाइनर्स व अन्य सीनीयर्स की TOUCH में रहें। उनका सम्मान करें व उनसे सीखें। उनसे प्रेरणा लें अौर उनसे आगे बढनें की इच्छा रखें। आपके सीनीयर्स आपको जो भी मैटेरियल भेजते हैं उसे गम्भीरता से लें। एवं उनमें अमल करें। सारे ऑडीयो वीडीओं को सुुने व अपने पास SAVE रखें जिससे आप उसे आगे अपनी डाउन में भी भेज सकते हो। दूसरा चरण:- INOCME को कैसे 100 डॉलर करें। जब आपकी टीम कम्पलीट हो जाएगी तो लगभग आपकी इनकम 70-75 डॉलर केे आस पास पहुॅच जाऐगी। इसलिये आपको हम कुछ ऐसा बता रहे हैं जिससे आप अपनी इनकम पूरी 100 डॉलर कर पाओगे। 1- EARN MORE को कम्पलीट कर दें। अाप EARN MORE के ऑपशन में जाकर सारे एप्पलीकेशन डाउनलोड करलें व अपनी टीम से भी करा लें। दोस्तो साेेचिये आपके नीचे जब तीनो लेवल कीटीम मिला कर 300 लोगों की टीम होगी और आपको हर व्यक्ति से 0.10 डॉलर की भी कमीशन मिली तो आपको आपके 30 डॉलर बन गये। और आप सिल्वर के लिये तैयार हो गये। यह भी पढिये:- EARN MORE से एप्पलीकेशन पूरी करनें से पहले जानिये कुुछ जरूरी बातें 2- SHOP AND EARN का इस्तेेमाल करके अगर आपकी इनकम में फिर भी कुुछ कमी रह जाते हैं तो आप SHOP ANDEARN वाले FEATURE का इस्तेमाल कर सकते हो। आपको कुछ नही करना बस अपने और अपने परिवार वालों के मोबाइल रीचार्ज व डीटीएच रीजार्च आपको किसी शॉप पर न जाकर अपने आप ही PAYTM से करनें हैंं। इसके अलावा अाप अपने बिजली का बिल भी जमा कर सकते हो। इसके अलावा अपनी टीम को भी ऐसा करनें के लिये बोलिये । यह भी पढिये:- PAYTM से MOBILE RECHARGE व BILL PAY कैैसे करें। दोस्तो बस इतना ही करना हैं और आप के दोनों चरण पूरे हो जाऐंगे। दोनो चरण पूरे होते ही आप SILVER ACHIEVER हो जाओगे। दोस्तो वैसे तो यह प्रकिया जो हमनें बताई हैै उसे पूरा करनें में एक महीनें का समय पर्याप्त है। इसलिये अगर आप दिल से व जुनून के साथ काम करोगे तो एक महीनेंमें SILVER बडी आसानी सेे बन जाओगे। अगर आप इन्हे पूरा करनें में शिथिलता बरतोगे तो आप SILVER बनने में ज्यादा समय लगा दोगे। दोस्तो ज्वाइन तो हो लिये अब हमारा सपना SILVER बनना हैै अौौर अपनीटीम को भी सिल्वर बनाना हैं।

No comments:

Post a Comment